दिल्ली में बुधवार को दो वारदातों से हड़कंप मच गया। यहां न्यू अशोक नगर इलाक़े में कोंडली नहर के पास एक लावारिस सूटकेस मिला।उस सूटकेस में 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है जो इतनी भयावह स्थिति में था कि पुलिस भी एक बार के लिए चौंक गई थी। वहीं दूसरी और महिपालपुर के एक होटल में अपनी प्रेमिका पर हथौड़े से जानलेवा हमला करने के आरोपी निशांत सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात कोंडली नहर के पास सूटकेस में बंद एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नहर के किनारे एक शख्स जा रहा था, तभी उसकी नज़र नहर किनारे एक लावारिस सूटकेस पर पड़ी और वह रुक गया। शक होने पर उसने अपने मोबाइल फोन से पुलिस को लावारिस सूटकेस की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूटकेस में उन्हें एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला, जिसके हाथ पर मोहित नाम का टैटू गुदा हुआ था। उसके चेहरे पर ब्लेड से मारे गए कई निशान मिले। जिसकी वजह से उसका चेहरा बुरी तरह खराब हो गया था। शव के पास से पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे महिला की पहचान हो सके। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सूटकेस में मिले शव का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि यह सूटकेस कौन छोड़ गया ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। , वहीं, पुलिस ने लड़की की लाश और बेग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है।
इसके अलावा मंगलवार शाम को दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने शानू नामक एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक को पार्क के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से गोदा।इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।