चमोली: बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में चार दिन बंद होने के बाद पांचवे दिन सोमवार को कुछ समय आवाजाही के लिए खोल दिया गया था , लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फिर से हाईवे बाधित हो गया है। जिससे यात्रा पर फिर से रोक लग गई है। जिससे यात्रियों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में भारी मलबा और बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते पैदल मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उधर यात्रियों को गोविंद घाट और पांडुकेश्वर में रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: SBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन..
बताया जा रहा है कि लामबगड़ में स्लाइड के ऊपर पड़ी दरार का आधा हिस्सा टूट गया। वहीं सोमवार को बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में ढाई घंटे के लिए खोल दिया गया था। मलबा और बोल्डर आने की वजह से सोमवार शाम 4 बजे फिर से मार्ग बाधित हो गया। हाईवे खुलने के बाद बदरीनाथ में फंसे 50 यात्रा वाहनों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया है। वहीं इसी के साथ अभी भी 750 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर में रोक दिया गया है।