सलमान खान के रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 12’ के विनर का खिताब इस बार टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम किया। दीपिका ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो ‘बिग बॉस 12’ की विनर बनेंगी। अब जब उनका यह बड़ा सपना पूरा हो चुका है तो उन्हें इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है। दीपिका के विनर बनने पर श्रीसंत के फैंस काफी नराज दिख रहे हैं। श्रीसंत की हार से नाराज एक फैन ने दीपिका पर एसिड अटैक की धमकी दी है। जिससे हड़कंप मच गया है।
Dear @MumbaiPolice this guy is threatening to throw acid on lady…Please arrest him early as possible
Please RT and Spread so this post can reach to @MumbaiPolice@CNNnews18 @RVCJ_FB @ZeeNews @aajtak @abpnewshindi @indiaforums @Spotboye @TheKhbri pic.twitter.com/fLvkhoRoSr
— Dipika Kakar™💫BB12 Winner🏆 (@DipikaKakar_TM) January 4, 2019
बता दें की दीपिका कक्कड़ के फैंस ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी है। एसिड अटैक की धमकी श्रीसंथ के फैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी। इस ट्वीट में दीपिका कक्कड़ को न केवल मक्खी कहा गया बल्कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया। इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए दीपिका कक्कड़ के फैन क्लब अकाउंट ने मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी देते हुए उन्हें टैग किया। साथ ही मुंबई पुलिस से उसपर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।
Aajkal sabhi product banavati aate Hain.. yaha Tak makkhi maarne ke bhi..
Suna Hain show ke makers ne bhi milavati product ko promote karna shuru Kar Diya..
Makkhi pura season bhunbhunati rahi aakhir main Makkhi Jeet gayi
Isliye trophy bhi break ho gai !!!— Shilpa Shinde. Risk everything…Regret nothing… (@ShindeShilpaS) December 30, 2018
वहीं पिछले दिनों बिग बॉस फिनाले की विजेता शिल्पा शिंदे ने ट्वीट कर लिखा था,’ आजकल सभी प्रोडक्ट बनावटी आते हैं। यहां तक मक्खी मारने के भी। सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. मक्खी पूरी सीजन भर भिनभिनाती रही और आखिर में मक्खी जीत गई इसलिए ट्विटर पर #Makkhi winner zindabaad पर ट्रेंड कर रहा है।’
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 12: वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद घर में हंगामा,सलमान खान ने सरेआम कर दी अनूप जलोटा की बेइज्जती!