नई दिल्ली। सनातन धर्म और संस्कृति में भगवान गणेशजी सर्वप्रथम पूजनीय हैं और बुधवार को उनका ही वार माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा से जीवन में से बुध दोष कम होता है। गणेशजी बुद्धि के देवता माने जाते हैं। उनके पूजन से हर तरह के विघ्न और बाधाएं दूर होती हैं। श्री गणेशजी बहुत छोटे-छोटे उपायों से भी प्रसन्न हो जाते हैं। आइए जानते हैं कुछ बहुत सरल उपाय जिन्हें करने से गणेशजी की कृपा, आशीर्वाद अौर बुध दोष से मिलेगी मुक्ति।
करें ये उपाय दूर होगी समस्या
बुधवार के दिन सुबह स्नान कर गणेश जी के मंदिर में उन्हें दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें। एेसा करने से कार्यों के जल्द ही शुभ फल मिलने लगेंगे।
बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से बुद्धि तेज होती है और साथ ही घर से कलेह-कलेश का नाश होता है।
सुख-समद्धि के लिए किसी पंडित या ज्योतिष के अनुसार हाथ की सबसे छोटी उंगली में पन्ना रत्न धारण करें।
हनुमान जी की तरह ही गणेश जी का श्रृंगार भी सिंदूर से ही किया जाता है, इससे आपकी समस्त परेशानियां दूर होंगी।
भगवान गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद घी-गुड़ गाय को खिला दें। ऐसा करने से घर में धन व खुशहाली आती है।
अगर घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है, तो घर के मंदिर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना करनी चाहिए। इससे सभी प्रकार की बुरी शक्तियों का नाश होता है।
बुध ग्रह खराब चल रहा तो किसी मंदिर में जाकर हरे मूंग को दान करें। इससे बुध ग्रह का दोष शांत होता है।