बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा होटल मधुबन राजपुर रोड देहरादून में अपने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की प्रदर्शनी 2018 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कम्पनी के अधिकारियों द्वारा अपने समस्त ग्राहकों को कम्पनी के उत्पादों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई एवं कई नये उत्पाद लॉन्च किये गये । यह आयोजन सुबह 10:30 बजे से सायं 6:00 तक चला।
इस अवसर पर बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के रीजनल हैड सेल्स अनुराग सिंह, एरिया हैड सेल्स दीपक भटनागर ,नार्थ जोनल हैड अमित बहुगुणा , श्रीकान्त मिश्रा, वसीम साबरी , नारायण रेड्डी ,सुरेशपाल, अर्जुन सिंह, साकेत मिश्रा, अजय सिंह सहित कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों द्वारा समस्त रिटेलरो को कम्पनी के उत्पादों के बारे में बताया गया ।इस अवसर पर कम्पनी के डिस्टीब्यूटर जीवन सेल्स एवं मार्केटिंग से विनोद कुमार सैनी एवं डेरेल एसोसिएट से बिधुर सकलानी मौजूद रहे । कम्पनी के अधिकारियों द्वारा रिटेलरो को बताया गया है कि बजाज द्वारा अपने ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय उत्पाद बेहतरीन क्वालिटी के साथ बनाये जाते है।लोगों द्वारा कम्पनी के उत्पाद बहुत पसंद किये गये।इस प्रदर्शनी में 600 से अधिक रिटेलर बन्धु उपस्थित रहे।