देहरादून: राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आागाज हो गया है, शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जनपदों में पंचायत चुनाव की तिथी का ऐलान हो गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें: गंगा में डूबने से घर के एकलौते चिराग की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम…
पहले चरण का मतदान 6 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर जबकि तीसरे चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा। जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं 21 अक्टूबर को मतगणना शुरू होगी। बताया जा रहा है कि मतदान ईवीएम से किया जाएगा। पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है।